पीएनबी ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ, इन सर्विसेज पर देना होगा ज्यादा शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरुरी खबर है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नॉन क्रेडिट सर्विस को महंगा कर दिया है। इसके तहत अब पीएनबी ग्राहकों को 1 सितंबर से किसी नॉन बेस ब्रांच ( यानी जहां आपका बैंक खाता नहीं है) में 5,000 रुपये से अधिक नकद जमा करने पर शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर ब्रांच उसी शहर में स्थित में है तो भी उन्हें शुल्क देना होगा। फिलहाल पीएनबी ग्राहकों को शहर के अंदर दूसरी शाखा में 25,000 रुपये से अधिक जमा करने पर ही शुल्क देना होता है।
पीएनबी ने ग्राहकों को भेजी सूचना में कहा, "कर्ज के अलावा दूसरे मामलों में शुल्क (जीएसटी शामिल नहीं) बदलने का निर्णय किया गया है। इसके तहत आधार शाखा (बेस ब्रांच) के अलावा शहर की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक जमा करने पर शुल्क लगेगा।" एक ग्राहक को 5,000 रुपये नकद से ऊपर प्रति 1,000 रुपये पर एक रुपये शुल्क देना होगा। यह शुल्क इस प्रकार की जमा पर न्यूनतम 25 रुपये होगा। दूसरे शहर की शाखा में 1 सितंबर से 5,000 रुपये तक जमा मुफ्त होगा। फिलहाल यह सीमा 25,000 रुपये है।
चेक बाउंस पर 2,500 रुपये शुल्क
पांच हजार रुपये से अधिक जमा पर न्यूनतम 25 रुपये और प्रति 1,000 रुपये या उसके अंश पर दो रुपये न्यूनतम शुल्क लगेगा। इसके अलावा बैंक ने लॉकर और चेक रिटर्निंग चार्ज भी बढ़ा दिए हैं। इसके तहत एक करोड़ रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक की वापसी पर 2,000 रुपये तथा चेक बाउंस होने पर 2,500 रुपये शुल्क लगेगा। बैंक ने जिन सेवाओं पर शुल्क बढ़ाया है, उसमें जीएसटी को शामिल नहीं किया गया है। बैंकिंग सेवाओं पर 1 जुलाई से 18 फीसदी का जीएसटी लगेगा, जबकि पहले पहले की व्यवस्था में 15 फीसदी टैक्स लगता रहा है।
इसके साथ ही पीएनबी ने महानगरों में विभिन्न प्रकार की लॉकर सुविधा शुल्क भी बढ़ाया है। लॉकर किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। बैंक ने मेट्रो ब्रांचेज में स्मॉल, मीडियम, लॉर्ज और एक्स्ट्रा लॉर्ज साइज के लॉकर्स के चार्जेज बढ़ाकर क्रमश: 1,500 रुपए, 3,500 रुपए, 5500 रुपए और 10,000 रुपए कर दिए गए हैं। इससे पहले ये चार्ज 1200, 2,800, 4,500 और 8,000 रुपये थे। इसके अलावा पीएनबी 22 शाखाओं में 25 प्रतिशत प्रीमियम शुल्क लगाएगा। इन 22 शाखाओं में 19 दिल्ली में और एक गुड़गांव और दो फरीदाबाद में हैं। इन शुल्कों पर 18 प्रतिशत जीएसटी और लगेगा। पहले इन सेवाओं पर कर की दर 15 प्रतिशत थी।