Advertisement
01 June 2018

रसोई पर पड़ी महंगाई की मार, अब LPG सिलेंडर हुआ 48 रुपये महंगा

File Photo

लगातार महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए एक और बुरी खबर है, आज से रसोई का आध्‍ाार एलपीजी भी महंगी हो गई है। सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमतों में 2.34 रुपयों की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों में सीधे 48 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी के बाद राजध्‍ाानी दिल्ली वालों को अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे। वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे।

किन शहरों में क्या होंगे दाम?

Advertisement

1 जून से सब्स‍िडी वाले सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपये

दिल्ली में 493.55 रुपये

कोलकाता में 496.65 रुपये

मुंबई में 491.31 रुपये

चेन्नई में 481.84 रुपये।

गौरतलब है, अभ्‍ाी तक दिल्ली में सब्स‍िडी वाले एक सिलेंडर के लिए 491.21रुपये चुकाने होते थे। उसी क्रम में सब्सिडी वाले सिलिंडरों के दाम कोलकाता में 494.23, मुंबई 488.94 और चेन्नई में 479.42 रुपये थे।

बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम हुए इतने

बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमत पर नजर डालें तो दिल्ली में इसकी कीमतें 698.50 रुपये, कोलकाता में 723.50 रुपये, मुंबई में 671.50 रुपये और चेन्नई में 712.50 रुपये हो गई है।

इसके अलावा होटल और रेस्तराओं को भी सिलिंडर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अब उन्हें 77 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। अब इनकी कीमत 1244.50 रुपये महंगा हो गया है। ये नई कीमतें एक जून से देशभर में लागू हो जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Price hike, LPG cylinder, subsidised, non subsidised, LPG cylinder, Delhi, Rs 493.55
OUTLOOK 01 June, 2018
Advertisement