फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये के पार
कर्नाटक चुनाव वोटिंग के बाद लगातार तीसरे दिन पेट्रोल- डीजल के कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल अब 15 पैसे मंहगा हो गया है जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 75.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल कीमतों में 21 पैसे की वृद्धि के साथ अब इसकी कीमत बढ़कर 82.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
राजधानी दिल्ली में पहली बार पेट्रोल की कीमत 75 रुपये के पार पहुंच गई है। दिल्ली में अब डीजल की कीमत 66 रुपये 57 पैसे प्रति लीटर हो गई है। कर्नाटक चुनाव के बाद से पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 47 पैसे बढ़ चुकी है।
इससे पहले कर्नाटक चुनाव खत्म होने के महज 2 दिन बाद यानी 14 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 17 पैसे और 21 पैसे की वृद्धि हुई थी।
Prices of petrol in Delhi Rs 75.10/litre and Mumbai Rs 82.94/litre. Prices of diesel in Delhi Rs 66.57/litre and Mumbai Rs 70.88/litre.
— ANI (@ANI) May 16, 2018
दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखा गया है। मुंबई में पेट्रोल का कीमत 82.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 70.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा बढ़ोतरी चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में देखी गई है जो 16 पैसे की वृद्धि के साथ 77.929 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, डीजल का भाव 70.243/लीटर पहुंच गया है।