Advertisement
30 April 2020

मार्च में कोर सेक्टर के उत्पादन में रिकॉर्ड 6.5% गिरावट, आईआईपी भी 20 फीसदी घटने का अंदेशा

File Photo

मार्च में आठ कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योगों के उत्पादन में रिकॉर्ड 6.5 फीसदी गिरावट आई है। सभी आठ सेक्टर में 0.5 फीसदी से लेकर 24.7 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई है। मार्च 2019 में कोर सेक्टर के उत्पादन में 5.8 फीसदी और इस साल फरवरी में सात फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। औद्योगिक उत्पादन के इंडेक्स (आईआईपी) में कोर सेक्टर की हिस्सेदारी 40.27 फीसदी होती है। इसलिए इसका आईआईपी के आंकड़ों पर भी असर पड़ना निश्चित है।

सीमेंट उत्पादन 24.7 फीसदी, उर्वरक 11.9 फीसदी घटा

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में कच्चे तेल के उत्पादन में 5.5 फीसदी, प्राकृतिक गैस में 15.2 फीसदी, रिफाइनरी उत्पादों में 0.5 फीसदी, उर्वरक में 11.9 फीसदी, स्टील में 13 फीसदी, सीमेंट में 24.7 फीसदी और बिजली उत्पादन में 7.2 फीसदी गिरावट आई। कोयला उत्पादन भी मार्च 2019 के मुकाबले 9.1 फीसदी कम रहा।

Advertisement

सालाना उत्पादन 4.4 फीसदी की जगह सिर्फ 0.6 फीसदी बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कोर सेक्टर के उत्पादन में 0.6 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि 2018-19 में इसमें 4.4 फीसदी वृद्धि हुई थी। इन आंकड़ों पर रेटिंग एजेंसी इक्रा की वाइस प्रेसिडेंट अदिति नायर ने कहा कि यह नई सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन है। फिर भी आंकड़े उतने खराब नहीं, जितने की आशंका हमें थी। गौरतलब है कि आधार वर्ष 2011-12 और 2004-05 में से किसी में भी कोर सेक्टर के आंकड़े इतने खराब नहीं रहे।

मार्च में औद्योगिक उत्पादन 15 से 20 फीसदी घटने का अंदेशा

अदिति ने कहा कि कोर सेक्टर, ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन और फैक्टरी में बनी वस्तुओं के निर्यात (तेल को छोड़कर), सबसे गिरावट आई है। इसलिए अनुमान है कि मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 15 से 20 फीसदी गिरावट आएगी। अप्रैल में पूरे देश में लॉकडाउन रहा, इसलिए इस महीने के आंकड़े और खराब रहेंगे। गौरतलब है कि मार्च में निर्यात में 34.6 फीसदी कमी आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Production of core sector, declined by 6.5% in March, IIP also expected to fall by 20%
OUTLOOK 30 April, 2020
Advertisement