Advertisement
16 March 2017

चैपल बंधुओं की अडानी से कोयले की खान परियोजना रद्द करने की अपील

गूगल

उन्होंने साथ ही चेताया भी कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है और यहां तक कि इससे खेल संबंधित रिश्तों में भी खटास आ सकती है। 21.7 अरब डालर की यह परियोजना इस साल शुरू होती, जिसे संघीय और क्वींसलैंड राज्य सरकार से हरी झंडी मिल गयी है।

यह खुला पत्र कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी को लिखा गया है जिसमें लोगों के विरोध का जिक्र किया गया है क्योंकि इससे खानकर्मियों के स्वास्थ्य के अलावा जलवायु परिवर्तन को खतरा हो सकता है।

इयान चैपल ने कहा, इस कोयले की खान से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों पर असर पड़ सकता है।

Advertisement

पूर्व आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों के अलावा लेखक रिचर्ड फ्लानागन और टिम विंटन, टेलस्टा चेयर जान मुलेन और बैंकर मार्क बरोज ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। यह पत्र अडानी के गुजरात के मुख्यालय में पहुंचाया जायेगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cricket legends, Ian Chappell, Greg Chappell, energy giant Adani, abandon, controversial coal mine project, Queensland
OUTLOOK 16 March, 2017
Advertisement