Advertisement
29 August 2016

केंद्र के बजाय स्थानीय निकाय जीएसटी संग्रहित करें : राज ठाकरे

गूगल

राज संवाददाताओं से बात कर रहे थे। वह ठाणे में गोविंदाओं का शुक्रिया कहने और उनकी सराहना करने के लिए आए थे जिन्होंने उच्चतम न्यायालय की बंदिश के बावजूद दही हांडी उत्सव हमेशा की तरह मनाया। कर सुधारों में जीएसटी को एक बेहतर कदम बताते हुए राज ने कहा कि स्थानीय निकायों को इसे संग्रहित करना चाहिए और राज्य तथा केंद्र को उसका हिस्सा देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन केंद्र इसको संग्रहित करके राज्यों पर नियंत्रण रखना चाहता है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MNS chief, Raj Thackeray, GST, मनसे प्रमुख, राज ठाकरे, जीएसटी
OUTLOOK 29 August, 2016
Advertisement