Advertisement
25 August 2016

राजन और अरविंद सुब्रमण्यम को अमेरिका ने थोपा है: स्वामी

गूगल

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की पिछले काफी समय से आलोचना करते आ रहे भाजपा सांसद स्वामी ने इस बार अरविंद सुब्रमण्यम को भी निशाने पर ले लिया। स्वामी ने आज किए गए एक ट्वीट में कहा, अमरिका ने आर 3 और एएस जैसे सूक्ष्म दृष्टि के प्रबंधन डिग्रीधारकों को हम पर थोपा है। स्वामी आर 3 का उपयोग रघुराम राजन के लिए करते हैं जबकि एएस से उनका तात्पर्य अरविंद सुब्रमण्यम से है। स्वामी राजन की आलोचना इसलिए करते रहे हैं कि क्यों कि उन्होंने ब्याज दरों को कम नहीं किया। स्वामी की राय में ब्याज कम होने से देश की आर्थिक वृद्धि तेज करने और रोजगार के अवसर बढ़ने में सहायता मिलती। इसी तरह मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमण्यम को वह 2013 में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) मामले में अमेरिकी प्रशासन को उनकी सलाह को लेकर निशाने पर रखे हैं। स्वामी का कहना है कि सुब्रमण्यम ने अमेरिका को इस मुद्दे पर भारत को डब्ल्यूटीओ में घसीटने की सलाह दी थी।

स्वामी और कुछ अन्य वर्गों से होने वाले राजनीतिक हमलों के चलते ही राजन ने जून में रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया है। उनका तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को पूरा हो रहा है। सरकार ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है जो चार सितंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुब्रमण्यम स्वामी, रघुराम राजन, अरविंद सुब्रमण्यम, रिजर्व बैंक गवर्नर, मुख्य आर्थिक सलाहकार, सूक्ष्म दृष्टि, अमेरिका, भारतीय जनता पार्टी, सांसद, Subramanian Swamy, Raghuram Rajan, Arvind Subramanian, Chief Economic Adviser, RBI Governor, micro minded, BJP, MP, Americ
OUTLOOK 25 August, 2016
Advertisement