Advertisement
08 October 2016

कोट से लंगोट तक बनाएंगे योग गुरू रामदेव, बड़े ब्रांडों ने किया संपर्क

गूगल

कुछ दिनों पहले जींस बनाने की घोषणा कर चुकी पतंजलि अब पूरी तरह कपड़ों के बाजार में उतरने की योजना बना चुकी है। योग गुरु रामदेव के कपड़ों के क्षेत्र में उतरने और खादी वस्त्रों के निर्माण की योजना को टेक्सटाइल उद्योग जगत के कई बड़े नामों से सकारात्मक प्रतिक्रिया  मिल रही है। देश ही नहीं विदेश की कई जानी-मानी कंपनियों ने रामदेव की पतंजलि से संपर्क किया है। दरअसल कई बड़ी कंपनियां बाबा रामदेव के साथ मिलकर कपड़ों के कारोबार में एक साथ काम करना चाहती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में रेमंड ग्रुप की एक टीम ने पतंजलि के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी कंपनी के उत्पादों के सैंपल दिखाए। यही नहीं अहमदाबाद की टेक्सटाइल निर्माता कंपनी अरविंद लिमिटेड ने भी बिजनेस की संभावनाओं को तलाशने के लिए पतंजलि के अधिकारियों से बातचीत की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योग गुरू, रामदेव, पतंजलि, वस्त्र उद्योग, खादी वस्त्रों, रेमंड ग्रुप, अरविंद लिमिटेड, Yog Guru, Ramdev, Patanjali, Textile Industry, Khadi Fabrics, Raymond Group, Arvind Limited
OUTLOOK 08 October, 2016
Advertisement