500 रुयये का नया नोट पुराने वाले से कितना अलग? ये हैं बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार नोटबंदी के बाद 500 रुपये के नोट में इनसेट में अंग्रेजी अक्षर 'E' प्रिंट था जबकि अब नए नोटों में 'A' लिखा है। रिजर्व बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
बैंक के मुताबिक, नए छापे गए नोटों में प्रिंटिंग का वर्ष '2017' नोट के पिछले हिस्से में प्रिंट होगा। बाजार में चलन में नोटबंदी के ऐलान के बाद पेश किए गए 500 रुपये के नोटों के अलावा ये नोट भी चलन में होंगे। आरबीआई के गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल के हस्ताक्षर सामने की ओर होंगे।
इसके अतिरिक्त प्रिंटिंग वर्ष और स्वच्छ भारत का लोगो रिवर्स साइड, यानी पिछली तरफ होगा। वहीं, नोट के पिछली तरफ ही लाल किला भी होगा। नोट के अन्य सभी फीचर्स 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद जारी किए गए नोटों जैसे ही हैं।
Issue of ₹ 500 banknotes with inset letter ‘A’https://t.co/z8Pvp2uy79
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 13, 2017