Advertisement
27 September 2016

आरकैप आवास वित्त कारोबार को सूचीबद्ध करेगी

गूगल

इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल बेहतर वृद्धि और मुनाफे के लिए एक नई इकाई बनाएगी। कंपनी का इरादा अपने जिंस एक्सचेंज को नए सिरे से शुरू करने का भी है। इसमें मुख्य रूप से हीरे और कच्चे तेल के वायदा कारोबार पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हीरे का वायदा कारोबार प्रमुख उत्पाद होगा, जिसका दैनिक कारोबार 6,000 करोड़ रुपये रहेगा। रिलायंस कैपिटल की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि समूह का इरादा अपने विभिन्न कारोबारों मसलन जीवन बीमा, साधारण बीमा तथा व्यावसायिक वित्त को उचित समय पर अलग-अलग सूचीबद्ध कराने का है।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बारे में वैकल्पिक सूचीबद्धता का रुख अपनाया जाएगा, अनिवार्य सूचीबद्धता का नहीं। रिलायंस कैपिटल की विभिन्न इकाइयों को अलग-अलग सूचीबद्ध कराने संबंधी कोई भी निर्णय शेयरधारकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा। अंबानी ने कहा कि कंपनी हर साल लाभांश भुगतान को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। समूह के विभिन्न कारोबार की बात करते हुए अंबानी ने कहा कि रिलायंस कैप को आगे चलकर स्वास्थ्य बीमा कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। हालांकि, अभी इसका हिस्सा काफी छोटा है। उन्होंने कहा कि रिलायंस कैपिटल मार्च, 2017 तक मूल निवेश कंपनी (सीआईसी) के दर्ज के लिए आवेदन करेगी। उन्होंने कहा, हम वित्तीय सेवा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं। हम गैर-मूल क्षेत्रों में निवेश का मौद्रिकरण करेंगे और आकर्षक रिटर्न हासिल करेंगे। अंबानी ने उम्मीद जताई कि बेहतर मानसून, निचली ब्याज दरों के ढांचे और मुद्रास्फीति में कमी से भारतीय अर्थव्यवस्था काफी तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पासा पलटने वाला होगा। अंबानी ने वित्तीय सेवा क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने को कई पहल के बारे में बताया। आवास वित्त क्षेत्र पर अंबानी ने कहा कि समूह अपनी मॉर्गेज संपत्तियों को कई गुना बढ़ाने का इरादा कर रहा है। समूह का इरादा इस श्रेणी के कर्ज को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है जिससे वह निजी क्षेत्र में शीर्ष खिलाडि़यों में शामिल हो सके। रिलायंस कैपिटल होम फाइनेंस को स्वतंत्र रूप से सूचीबद्ध कराने के लिए रिलायंस कैपिटल बोर्ड के पिछले महीने लिए गए फैसले पर अंबानी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह सूचीबद्धता अगले साल अप्रैल में होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी का पूंजीकरण बेहतर रहेगा। अंबानी ने कहा कि उपभोक्ता रिण के लिए एक नई इकाई का विकास किया जाएगा जिससे वृद्धि और मुनाफे को बेहतर किया जा सके।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: financial sector, industrialist, Anil Ambani, Reliance Capital, उद्योगपति, अनिल अंबानी, रिलायंस कैपिटल
OUTLOOK 27 September, 2016
Advertisement