Advertisement
14 September 2018

डॉलर के मुकाबले 50 पैसे मजबूत हुआ रुपया

File Photo

रुपये की गिरावट को रोकने के लिए सरकार की ओर से हर संभंव प्रयास का भरोसा दिए जाने के बाद शुक्रवार को घरेलू मुद्रा में सुधार दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 50 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को चढ़ने में मदद मिली

मुद्रा डीलरों ने कहा कि इसके अलावा निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को चढ़ने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त और बुधवार को जारी वृहत आर्थिक आंकड़ों से भी रुपये को समर्थन मिला।    

Advertisement

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 10 महीने के निम्नतम स्तर पर आई

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर बढ़कर 6.6 प्रतिशत रही। वहीं, अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 10 महीने के निम्नतम स्तर 3.69 प्रतिशत पर आ गई।  

डॉलर के मुकाबले रुपया 72.91 के ऐतिहासिक निचले स्तर से उछला

बुधवार के कारोबारी दिन में रुपया 72.91 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निम्न स्तर से 51 पैसे सुधरकर 72.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। गुरुवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहा। इस बीच, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक 318.85 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 38,036.81 अंक पर पहुंच गया।

पिछले दिनों में ऐसी रही रुपये की चाल

-बुधवार को रुपया 72.91 का लो और 71.91 का हाई छूने के बाद 72.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

-मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ था।

-सोमवार को रुपया 72.45 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

-शुक्रवार को रुपया 72.04 प्रति डॉलर का भाव छूने के बाद 71.73 के भाव पर बंद हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Re strengthens, 50 paise, against dollar, early trade
OUTLOOK 14 September, 2018
Advertisement