Advertisement
28 December 2022

यूजर्स को जियो ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा, 11 शहरों में लॉन्च होगी 5जी सर्विस

रिलायंस जियो ने बुधवार को यानी आज 11 शहरों में अपनी 5जी सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा की। जियो ने लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ समेत 11 शहरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कीं। कंपनी के बयान के अनुसार, मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेरा बस्सी में भी जियो की 5जी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘रिलायंस जियो त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के साथ ही मोहाली, पंचकूला, जीरकपुर, खरड़ और डेरा बस्सी के क्षेत्र में 5जी सेवाएं शुरू करने वाली पहली और एकमात्र परिचालक बन गई है।

इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को बुधवार से बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस अतिरिक्त गति (स्पीड) पर असीमित डेटा का अनुभव करने के लिए जियो वेलकम ऑफर के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जियो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reliance Jio, launched, 5G services, 11 cities
OUTLOOK 28 December, 2022
Advertisement