Advertisement
25 February 2018

आरबीआई ने बैंकों से CBS को SWIFT प्रणाली के साथ लिंक करने को कहा

ANI

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 30 अप्रैल तक अपनी स्विफ्ट प्रणाली को बैंक के कोर बैंकिंग साल्यूशंस (सीबीएस) से लिंक करने को कहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईबीए की चेयरपर्सन उषा अनंतसुब्रमणियन ने कहा कि स्विफ्ट- सीबीएस प्रणाली को जोड़ने का काम तेजी से किया जाना चाहिये।

रिजर्व बैंक ने यह कदम देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से किया गया लेनदेन सामने आने के बाद उठाया है।

Advertisement

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों द्वारा कथित रूप से दक्षिण मुंबई स्थित पीएनबी की ब्रैंडी हाउस स्थित शाखा से धोखाधड़ीपूर्ण से गारंटी पत्र लेकर दूसरे बैंकों की विदेशी शाखाओं से ऋण लिया गया। इस तरह जारी गारंटी पत्रों को सार्वजिनक क्षेत्र के बैंक के ऋण खाते में रिकार्ड नहीं किया जाता है जिससे कि इस कारनामा लंबे समय तक पकड़ में नहीं आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Reserve Bank of India, April 30 deadline, banks, CBS, SWIFT
OUTLOOK 25 February, 2018
Advertisement