12 January 2018
5.21 फीसदी के साथ खुदरा महंगाई दर ने दिया झटका
महंगाई के मोर्चे पर एक बार फिर से झटका लगा है। दिसंबर महीने में सीपीआई इन्फ्लेशन 5.21 प्रतिशत रहा है जबकि नवंबर महीने में यह 4.88 फीसदी रही थी।
Retail inflation increases to 5.21% in December as compared to 4.88% in November
— ANI (@ANI) January 12, 2018
सब्जियों और फलों की महंगाई दर में लगातार इजाफे से रिटेल महंगाई दर में सिलसिलेवार तेजी देखी जा रही है और महंगाई बढ़ती जा रही है।
इधर केन्द्र सरकार को इस बार इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के क्षेत्र में थोड़ी राहत मिली है। नवंबर के दौरान दर्ज हुए इंडस्ट्रियल ग्रोथ पिछले साल नवंबर की तुलना में 8.4 फीसदी अधिक है।
Industrial Production (IIP) rises to 8.4% in November
— ANI (@ANI) January 12, 2018