Advertisement
06 July 2018

डॉलर के मुकाबले फिर 69 के पार पहुंचा रुपया, महंगाई बढ़ने के संकेत

मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे गिरकर 69.03 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। यह रुपये की लगातार तीसरे दिन की गिरावट है। रुपये की लगातार गिरावट को महंगाई बढ़ने के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

विदेशी बाजारों में डॉलर की तेजी तथा विदेशी मुद्रा की जारी निकासी को इसकी वजह बताई जा रहा है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डीलरों का कहना है कि अमेरिकी मुद्रा की मांग तथा घरेलू शेयर बाजारों का गिरावट में खुलना रुपये की कमजोरी के मुख्य कारण हैं।

Advertisement

चीन के आयात पर अमेरिका द्वारा आयात शुल्क लगाया जाना तय होने की वजह से निवेशक पूरी तरह से व्यापार युद्ध शुरू होने की आशंका से ग्रस्त हैं।

रुपया पिछले दिन 21 पैसे गिरकर 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 159.37 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 42.34 अंक यानी 0.11 प्रतिशत कमजोर होकर 35,532.21 अंक पर रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, crosses 69-mark, US dollar, early trade, sheds 8 paise
OUTLOOK 06 July, 2018
Advertisement