Advertisement
23 May 2018

रुपया 16 महीने के निचले स्तर पर, 68.29 रुपये प्रति डॉलर पहुंचा

DEMO PIC

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे गिरकर 16 महीने के नए निम्न स्तर 68.29 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुद्रा डीलरों ने कहा कि लगातार जारी पूंजी निकासी के बीच अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपये में गिरावट देखी गयी।

इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट और निर्यातकों से अमेरिकी मुद्रा की मांग आने से भी रुपये पर दबाव बना।

Advertisement

कल के कारोबारी दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 68.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee, down, 16 month low, dollar, 68.29 rupees per dollar
OUTLOOK 23 May, 2018
Advertisement