रुपये की मजबूत शुरुआत, डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 73.33 के स्तर पर खुला रुपया
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन रुपये ने मजबूत शुरुआत की है। सोमवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 73.33 के स्तर पर खुला है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर रुपया 73.47 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों का कहना है कि कुछ विदेशी मुद्राओं के खिलाफ अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने का असर भी रुपये के मूल्य पर पड़ा है। विदेशी मुद्राओं के सामने डॉलर कमजोर हुआ है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी राहत का फायदा भी रुपये को मिल रहा है।
पीटीआई के मुताबिक, फॉरेक्स डीलर्स ने बताया कि इसका फायदा घरेलू मुद्रा यानी रुपये को मिल रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में राहत का सिलसिला जारी है। ब्रेंट क्रूड 77.56 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। कच्चे तेल और डॉलर में कमजोरी के अलावा घरेलू बाजार में आई मजबूती ने भी रुपये को बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने का मौका दिया है। हालांकि देखना होगा कि कारोबार के दौरान रुपया कैसा प्रदर्शन करता है।