Advertisement
10 October 2018

रुपये की मजबूत शुरुआत, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त

इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है। बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपये में 23 पैसे की बढ़त है। इस वृद्धि के साथ रुपया 74.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। मंगलवार को यह पहली बार डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था। यह पहली बार था जब रुपया इस स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

ब्रेंट क्रूड के 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करने और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से यहां रुपया नीचे आया।

Advertisement

इस साल 16 फीसदी की गिरावट

इस साल अभी तक रुपये में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। रुपये में जारी इस गिरावट के लिए डॉलर की लगातार बढ़ती डिमांड जिम्मेदार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rupee rises, record low, recovers 23 paise, against US dollar
OUTLOOK 10 October, 2018
Advertisement