10 October 2018
रुपये की मजबूत शुरुआत, डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की बढ़त
इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है। बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपये में 23 पैसे की बढ़त है। इस वृद्धि के साथ रुपया 74.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था। मंगलवार को यह पहली बार डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था। यह पहली बार था जब रुपया इस स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।
ब्रेंट क्रूड के 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करने और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से यहां रुपया नीचे आया।
Advertisement
इस साल 16 फीसदी की गिरावट
इस साल अभी तक रुपये में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। रुपये में जारी इस गिरावट के लिए डॉलर की लगातार बढ़ती डिमांड जिम्मेदार है।