Advertisement
30 December 2016

सांई मंदिर के दानपात्र में आए 4.53 करोड़ रपये के पुराने नोट

   मंदिर के एक अधिकारी सचिन तांबे ने आज  शिर्डी में भाषा को बताया कि मंदिर को पुराने 500 और।,000 रुपये के पुराने नोटों के रूप में कुल 4.53 करोड़ रपये का दान मिला है, जबकि 3.80 करोड़ रुपये का दान नये 2,000 और 500 रुपये के नए नोटों के रूप में आया है।

   उन्होंने बताया कि पिछले 50 दिनों के दौरान संस्थान को दान-पात्रों के जरिए 18.96 करोड़ रुपये मिला, जबकि विभिन्न दान केन्द्रों में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए  क्रमश: 4.25 करोड़ और 2.62 करोड़ रुपये मिले हैं। संस्थान को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 3.96 करोड़ रुपये और 1.46 करोड़ रुपये ऑनलाइन दान के जरिए मिले हैं। इसके अलावा संस्थान को मनी आर्डर के जरिए भी करीब 35 लाख रुपये का दान मिला है।

   नकदी के अलावा संस्थान को करीब 73 लाख रुपये मूल्य के 2.90 किग्रा सोने के आभूषण और करीब 18 लाख रुपये मूल्य के 56 किग्रा के चांदी के आभूषण भी दान में मिले हैं।

Advertisement

   तांबे ने बताया कि आठ नवंबर को विमुद्रीकरण के बाद संस्थान ने महत्वपूर्ण श्रद्धालुओं को दर्शन एवं आरती की विशेष सुविधा देकर 3.18 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं।

   उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर को दानपात्रों के जरिए कुल 162 करोड़ रुपये का दान मिला था, जो औसतन 44.38 लाख रुपये प्रतिदिन है।

   जबकि विमुद्रीकरण के बाद संस्थान को प्रतिदिन करीब 37.92 लाख रुपये का दान मिला है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिर्डी, नोटबंदी, सांई मंदिर, दानपात्र, पचास दिन, 31’73 करोड़
OUTLOOK 30 December, 2016
Advertisement