सचिन बंसल ने ओला में किया 150 करोड़ रुपये का निवेश
फ्लिपकार्ट के को फाउंडर सचिन बंसल ने ओला में 150 करोड़ रुपये निवेश किया है। ओला कैब सर्विस प्रदान करती है। कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय में दाखिल किए गए डॉक्यूमेंट्स से यह बात सामने आई है।
बंसल ने हाल ही में वॉलमार्ट को फ्लिपकार्ट की अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। उन्होंने एक बिलियन डॉलर में अपनी हिस्सेदारी बेची थी। वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
हालांकि इस बारे में ओला या बंसल ने कोई अधिकारिक जानकारी कहीं साझा नहीं की है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों को भेजे गए ईमेल का भी कोई जवाब नहीं आया है।
सूत्रों के अनुरास बंसल को 21,240 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर जारी किए गए हैं। बंसल ने ओला में 100 मिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। फिलहाल उनका निवेश 21 मिलियन डॉलर का है। पिछले अक्टूबर में बेंगलुरू की इस कंपनी ने चीन की टेनसेंट होल्डिंग्स और सॉफ्ट बैंक से भी फंडिंग ली थी।