Advertisement
09 December 2019

एसबीआइ का कर्ज हुआ सस्ता, बैंंक ने 0.10 फीसदी घटाया एमसीएलआर

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही बैंक की एक साल का एमसीएलआर घटकर 7.90 फीसदी रह गया है जो 10 दिसंबर से लागू होगी।

आरबीआइ ने नहीं घटाया था रेपो रेट

अभी तक एसबीआइ का एक साल का एमसीएलआर 8 फीसदी था। बैंक का कर्ज पूरे देश में सबसे सस्ता बना हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने के शुरू में रेपो रेट 5.15 फीसदी पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया था। देश के न्यूनतम रेपो रेप के मुकाबले मौजूदा रेपो रेट सिर्फ 0.40 फीसदी अधिक है। आरबीआइ इस साल के शुरू से रेपो पेर में 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है।

Advertisement

चालू माह के शुरू में मौद्रिक नीति के समय आरबीआइ ने मौद्रिक नीतियों के बाजार में असर पर कहा था कि मनी मार्केट के विभिन्न वर्गों और प्राइवेट कॉरपोरेट बांड मार्केट में भी ब्याज तार्किक तरीके से और जल्दी घटा है। आरबीआइ ने कहा कि इस साल फरवरी से अक्टूबर तक नीतिगत रेपो रेट 1.35 फीसदी घटाया गया। कॉरपोरेट बांड और अन्य मनी मार्केट्स में ब्याज दर 1.37 फीसदी (एक रात के लिए कॉल मनी मार्केट) से लेकर 2.18 फीसदी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के तीन माह के कॉमर्शियल पेपर) तक घट गई। आरबीआइ ने कहा कि बाहरी बैंचमार्क व्यवस्था लागू होने के बाद से अधिकांश बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दर आरबीआइ के रेपो रेट से जोड़ दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SBI, lending rate, MCLR, RBI, repo rate
OUTLOOK 09 December, 2019
Advertisement