SBI एटीएम कार्ड धारकों के लिए शुरू हुई यूनिक सर्विस
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने करोड़ों एटीएम कार्ड धारकों के लिए एक यूनिक सर्विस ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से बैंक के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड को सुविधानुसार ऑन-ऑफ कर सकेंगे। इसके साथ ही कार्ड के खो जाने पर इस ऐप की मदद से ब्लॉक कर सकेंगे।
एसबीआई क्विक
एसबीआई ने अपने इस ऐप को क्विक नाम दिया है। बैंक ने इस ऐप को एंड्रायड और आईओएस दोनों वर्जन पर लॉन्च किया है। बैंक के अनुसार कोई भी ग्राहक इस ऐप की मदद से अपने कार्ड को कंट्रोल कर सकता है। वहीं इस ऐप की मदद से एटीएम पिन भी जेनरेट किया जा सकेगा।
The SBI Quick app not only gives your product details but let’s you register for PM Social Security Schemes as well. For details visit: https://t.co/ddKdJyINRi
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 15, 2018
Download links:https://t.co/ypvyx5XL1Fhttps://t.co/wW5VCW3lhe pic.twitter.com/HU4QOhu3Db
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले इस ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको ऐप के रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर ऐप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
यानी इसके जरिए आप अपने कार्ड की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम केवल स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप को तभी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जब जिस मोबाइल नंबर पर इस ऐप को डाउनलोड किया गया है वह बैंक में रजिस्टर्ड हो।