Advertisement
08 January 2018

विदेशी बांडों से दो अरब डॉलर तक जुटाएगा भारतीय स्टेट बैंक

File Photo.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा में आंकित बांड जारी कर दो अरब डॉलर (12,600 करोड़ रुपये) जुटाने की योजना है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में एसबीआई ने कहा है कि उसके केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति ने दो अरब डॉलर का दीर्घावधि कोष जुटाने के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। यह राशि एक बार या एक से अधिक किश्तों में जुटाए जाएंगे।

बैंक के अनुसार वह वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान डॉलर या अन्य किसी भी परिवर्तनीय मुद्रा में आंकित बांडों के निजी नियोजन या सार्वजनिक निर्गम लाकर यह राशि जुटाएगा।

(पीटीआई से इनपुट)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SBI, USD 2 billion, overseas bonds
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement