Advertisement
10 June 2017

एसबीआई की बड़ी सौगात, होम लोन के ब्याज दरों में की गिरावट

एसबीआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि 15 जून से 75 लाख के ऊपर के होम लोन्स पर वो ब्याज दरें कम कर रहा है। इससे महानगरों में रहने वाले लोगों को खास फायदा होने की उम्मीद है। एसबीआई के इस फैसले से कामकाजी महिलाओं को खास छूट मिलेगी। नौकरी करने वाली महिलाओं को 8.55% ब्याज दर पर ही लोन मिल जाएगा, जबकि बाकियों के लिए 8.60% ब्याद दर रहेगी। यानी जॉब करने वाली महिलाओं को अन्य महिलाओं से 0.5 फीसदी की ज्यादा छूट मिलेगी।

हाल ही में एसबीआई ने कई मध्यम और लंबी अवधि के 1 करोड़ तक के टर्म डिपॉजिट के मैच्योरिटी प्लान पर इंटरेस्ट रेट में 0.5 फीसदी तक की कटौती की थी। इसके अलावा एसबीआई ने मई 2017 में 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर भी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 8.35 फीसदी कर दी थी। बैंक ने 30 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी कम किए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एसबीआई, बड़ी सौगात, होम लोन, ब्याज दर, गिरावट, SBI, big deal, Decrease, home loan, interest rates
OUTLOOK 10 June, 2017
Advertisement