नोटबंदी : रबी की बुआई में हो सकती है 20 फीसदी गिरावट
कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा, बुआई 20 फीसदी कम हो सकती है। गेहूं, अरहर जैसी फसलें ज्यादार रबी क्षेत्राें में ही बोए जाते हैं, इनमें से गेहूं की बुआई सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकती है क्योंकि बड़े पैमाने पर इसके बीज ज्यादातर निजी कंपनियों द्वारा ही वितरित किए जाते हैं।
अधिकारी ने पीटीआई से कहा, निजी क्षेत्र के व्यापारियों को 500 और 1000 रुपए के नोट स्वीकारने की अनुमति नहीं है, इसलिए किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि किसान 500 के नोट का प्रयोग राज्य और केंद्र सरकार के दुकानों, कृषि विश्वविद्यालयों सहित राज्य बीज निगमों पर बीज और खाद खरीदने के लिए कर सकते हैं। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्राीय ने शनिवार राज्य द्वारा चलाए जा रहे बीज वितरण केंद्र को किसानों से 500 रुपये के नोट स्वीकार करने को कहा है। भाषा एजेंसी