Advertisement
26 December 2018

बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 179 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,729 के पार

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। क्रिसमस की छुट्टी के बाद यानी आज कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआत कमजोर नजर आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 179.79 अंकों (0.51%) की बढ़त के साथ 35,649.94 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी भी 66.35 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 10,729.85 के स्तर पर कारोबार बंद किया।

शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 384.64 अंकों (1.08%) की गिरावट के साथ 35,085.51 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 106.95 अंकों (1.00%) की गिरावट के साथ 10,556.55 के स्तर पर कारोबार किया।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी

Advertisement

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी कमजोर शुरुआत की है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,089.07 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी कमजोरी के साथ 14,421.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों में आज क्रूड की कमजोरी का असर दिख रहा है बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

बैंक शेयर भी आज बिकवाली के दबाव में हैं जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.63 फीसदी टूटकर 26,545.25 के स्तर पर नजर आ रहा है। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव है। फार्मा, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में भारी कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स 1.01 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

वैश्विक बाजारों का ऐसा है हाल  

बुधवार को एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। जापान का निक्केई 0.45 फीसद की तेजी के साथ 19241 पर, चीन का शांघाई 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 2501, हैंगसेंग 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 25651 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.54 फीसद की गिरावट के साथ 2023 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 2.91 फीसद की गिरावट के साथ 21792 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 2.71 फीसद की गिरावट के साथ 2351 पर और नैस्डैक 6192 पर सपाट बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, rebounds, 180 pts, Nifty, reclaims, 10700 mark
OUTLOOK 26 December, 2018
Advertisement