Advertisement
10 October 2018

सेंसेक्स 432 अंक की बढ़त के साथ 34732 पर बंद, निफ्टी में 159 प्वाइंट की उछाल

शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 432.24 अंक की तेजी के साथ 34,731.71 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 34,771.10 के स्तर तक चढ़ा। निफ्टी की क्लोजिंग 159.05 प्वाइंट ऊपर 10,460.10 पर हुई।

ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। बीएसई पर 1984 शेयर फायदे में नजर आए। सिर्फ 553 शेयरों में गिरावट आई।

बुधवार को  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 193.74 अंक चढ़कर 34,493.21 पर जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 30.8 अंक की तेजी से 10,331.85 पर खुला।

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने के बाद सेंसेक्स ने 174.91 अंकों की गिरावट के साथ 34,299.47 के स्तर पर कारोबार खत्म किया। वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखी गई। 47.00 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी ने 10,301.05 के स्तर कारोबार खत्म किया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, rises 200 pts, Nifty above 10, 300
OUTLOOK 10 October, 2018
Advertisement