Advertisement
24 September 2018

भारी गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 536.58 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 10,974 के करीब

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को एक बार फिर शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 536.58 अंक का गोता लगाकर 36,305.02 अंक पर और निफ्टी 168.20 अंक फिसलकर 10,974.90 के स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।

 

आज दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 463.46 अंक गिरावट के साथ 36,378.14 और निफ्टी 135.85 अंकों की गिरावट के साथ 11,007.25 के करीब कारोबार कर रहा था। इससे पहले सोमवार सुबह शुरुआत कारोबार में में सेंसेक्स 41.17 अंक यानि 0.11 फीसदी गिरकर 36,800.43 पर और निफ्टी 21.30 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 11,164.40 पर खुला। बताया जा रहा है कि एनबीएफसी कंपनियों को लेकर नकारात्मक सेंटीमेंट की वजह से फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में गिरावट देखी जा रही है।

Advertisement

किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान बड़े शेयरों में यस बैंक, ओएनजीसी, वेदांता, इंफोसिस, कोल इंडिया, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, आईटीसी, एचयूएल बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, एमएंडएम, एचडीएफसी, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील गिरे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.18 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.72 फीसदी लुढ़का है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट

बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.28 फीसदी गिरा गया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।  वहीं फार्मा इंडेक्स 0.14 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में गिरावट के पीछे जानें क्या हो सकती है वजह

शेयरों की बिकवाली को गिरावट की मुख्य वजह माना जा रहा है। आईटी और टेक को छोड़कर रियेल्टी, ऑटो, बैंक, फाइनैंस, टेलिकॉम, हेल्थकेयर आदि के स्टॉक्स में बिकवाली जारी है। दूसरी तरफ डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होता रुपया भी इसकी एक वजह है।

वित्तीय क्षेत्र में आए उतार-चढ़ाव पर करीब से नजर रख रहे हैं: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक और बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए रविवार को कहा था कि वे वित्तीय क्षेत्र में आए उतार-चढ़ाव पर करीब से नजर रख रहे हैं और उचित कदम उठाने के लिए भी तैयार हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex tanks, 536.58 points, to close, at 36, 305.02, Nifty slumps, 168.20 points, 10, 974.90
OUTLOOK 24 September, 2018
Advertisement