Advertisement
12 December 2018

सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति पर सवाल, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार ने पूर्व राजस्व सचिव शक्तिकांत दास को नया गवर्नर नियुक्त किया है। लेकिन दास की नियुक्ति पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ही सवाल उठाए हैं। स्वामी ने कहा है कि शक्तिकांत दास की आरबीआई के गवर्नर के रूप में तैनाती बिल्कुल गलत है। इस संबंध में स्वामी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुब्रमण्यम ने कहा कि शक्तिकांत दास को आरबीआई के गवर्नर के रूप में नियुक्त करना गलत है। उन्होंने पी. चिदंबरम के साथ भ्रष्ट गतिविधियों में करीबी से काम किया है यहां तक की अदालत के मामलों में उन्हें बचाने की कोशिश की है। मुझे नहीं पता कि यह क्यों किया गया, मैंने इस निर्णय के खिलाफ प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है।

शक्तिकांत दास आरबीआई के 25वें गवर्नर

Advertisement

उर्जित पटेल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी गई है। अब पूर्व वित्त सचिव व वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।

तमिलनाडु कैडर से 1980 बैच के आईएएस शक्तिकांत दास (61) रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर होंगे। तमिलनाडु सरकार व केंद्र सरकार के साथ पहले भी आर्थिक विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके शक्तिकांत दास ने मोदी सरकार के नोटबंधी के फैसले में भी अहम भूमिका निभाई थी। 

उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

सोमवार की शाम को आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार व पटेल के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं। माना जा रहा था कि सरकार द्वारा आरबीआई एक्ट के सेक्शन-7 में अपने विशेषाधिकार लागू करने का कदम पटेल को रास नहीं आया था। वह इसे आरबीआई की स्वायत्तता में हस्तक्षेप मान रहे थे। पटेल का यह कदम इन्हीं मतभेदों का परिणाम माना जा रहा है।

राजन के रिटारमेंट के बाद पटेल ने संभाला था पद

उर्जित पटेल ने सितंबर 2016 में रघुराम राजन के रिटारमेंट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद का कार्यभार संभाला था, लेकिन उन्होंने 10 दिसम्बर, 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shaktikanta Das, appointed, RBI Governor, is wrong, BJP MP Subramanian Swamy, written a letter, PM Modi
OUTLOOK 12 December, 2018
Advertisement