Advertisement
04 February 2018

शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 98,530 करोड़ रुपये गिरा

File Photo.

शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 98,530.44 करोड़ रुपये घट गया। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी रहीं।

शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में जहां रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी को नुकसान उठाना पड़ा वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), एचडीएफसी और हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।

रिलायंस का बाजार मूल्यांकन 37,256.05 करोड़ रुपये घटकर 5,73,682.16 करोड़ रुपये रहा।

Advertisement

ओएनजीसी को 20,276.51 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा और उसका बाजार मूल्यांकन 2,46,975.61 करोड़ रुपये रहा।

भारतीय स्टेट बैंक के बाजार मूल्यांकन में भी 14,027.08 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 2,56,285.68 करोड़ रुपये रह गया।

मारुति का मूल्यांकन 8,364.59 करोड़ रुपये घटकर 2,71,881.12 करोड़ रुपये, आईटीसी का 6,690.94 करोड़ रुपये कम होकर 3,35,678.04 करोड़ रुपये रह गया।

इसी प्रकार इंफोसिस को 6,355.29 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 2,49,341.55 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक को 5,559.98 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,05,141.67 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा।

वहीं टीसीएस को इस दौरान 5,991.72 करोड़ रुपये का लाभ हुआ और उसका बाजार मूल्यांकन 6,02,837.88 करोड़ रुपये रहा।

इस अवधि में हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 324.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,97,117.97 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 119.82 करोड़ रुपये बढ़कर 3,04,069.59 करोड़ रुपये रहा।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से इनमें शीर्ष स्थान पर टीसीएस रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान युनिलीवर, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी का स्थान रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: share market, market capitalisation
OUTLOOK 04 February, 2018
Advertisement