Advertisement
21 July 2017

सीएजी की रिपोर्ट: 6 टेलीकॉम कंपनियों ने छिपाई 61 हजार करोड़ रुपये की कमाई

पीटीआई की खबर के अनुसार, वर्ष 2010-11 से 2014-15 के बीच इन कंपनियों ने 61,064.5 करोड़ रुपए कम करके दिखाए जिससे सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इन ऑपरेटर की कुल संख्या 6 है।

भारती एयरटेल, वोडफोन, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस कम्युनिकेशन, एयरसेल का ऑडिट समय 2010-11 से 2014-15 तक का है, वहीं सिस्टेमा श्याम का समय 2006-07 से लेकर 2014-15 तक का है।

इसकी वजह से सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपए का कम राजस्व मिला। मार्च 2016 तक 4,531.62 करोड़ रुपए तक का राजस्व चुकाना बाकी था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cag, bharti airtel, vodaphone, reliance, cag report
OUTLOOK 21 July, 2017
Advertisement