21 July 2017
सीएजी की रिपोर्ट: 6 टेलीकॉम कंपनियों ने छिपाई 61 हजार करोड़ रुपये की कमाई
पीटीआई की खबर के अनुसार, वर्ष 2010-11 से 2014-15 के बीच इन कंपनियों ने 61,064.5 करोड़ रुपए कम करके दिखाए जिससे सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इन ऑपरेटर की कुल संख्या 6 है।
भारती एयरटेल, वोडफोन, आइडिया सेल्युलर, रिलायंस कम्युनिकेशन, एयरसेल का ऑडिट समय 2010-11 से 2014-15 तक का है, वहीं सिस्टेमा श्याम का समय 2006-07 से लेकर 2014-15 तक का है।
इसकी वजह से सरकार को 7,697.6 करोड़ रुपए का कम राजस्व मिला। मार्च 2016 तक 4,531.62 करोड़ रुपए तक का राजस्व चुकाना बाकी था।