Advertisement
22 November 2021

2 साल से अधिक के अंतराल के बाद बोइंग 737 मैक्स वापस लेकर आया स्पाइसजेट, ये मिलेगी सुविधा

ANI

स्पाइसजेट 2 साल से अधिक के अंतराल के बाद बोइंग 737 मैक्स को वापस लाया है। कंपनी के सीएमडी अजय सिंह का कहना है, "हमें इसके संचालन के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। 3 साल पहले, हमने इस विमान को शामिल किया। इसे 6 महीने तक उड़ाया और कोई घटना नहीं हुई। यात्री भी खुश थे।"

स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, ''हम नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ अपने परिवार के सदस्यों के साथ कल इस विमान में जनता का विश्वास बनाने के लिए ग्वालियर के लिए उड़ान भरेंगे। जल्द ही इस विमान में हम ब्रॉडबैंड इंटरनेट देंगे।''

अजय सिंह ने कहा,  ''पिछले 7 सालों में हमने एविएशन मैप पर कितने सारे नए शहर और नए एयरपोर्ट जोड़े, हर छोटे शहर को जोड़ने का काम हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी यात्रा करें, उसके लिए जरूरी है कि एविएशन की कीमत कम हो और प्रदेश सरकारें वैट कम करें।''

Advertisement

गौरतलब है कि भारत के विमानन नियामक ‘नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए)’ ने लगभग ढाई साल के बाद 26 अगस्त को 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक उड़ान संचालन पर से प्रतिबंध हटा लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SpiceJet, Boeing 737 MAX, facility, स्पाइसजेट, बोइंग 737 मैक्स
OUTLOOK 22 November, 2021
Advertisement