Advertisement
02 June 2019

जेट एयरवेज के दो हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगी स्पाइस जेट

File Photo

प्राइवेट एयरलाइन स्पाइसजेट आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के 2000 स्टाफ की भर्ती की योजना बना रही है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया, 'हमने उल्लेखनीय रूप से जेट एयरवेज के लोगों को अपने साथ जोड़ा है। वे काफी योग्य और पेशेवर हैं। हम आगे भी जेट एयरवेज के लोगों को नौकरी देना जारी रखेंगे।'

'1100 लोगों को दी नौकरी'

सिंह ने कहा, 'हमने जेट एयरवेज के 1,100 कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है। उम्मीद है कि यह आंकड़ा 2,000 पर जाएगा। इनमें पायलट, चालक दल सदस्य और हवाई अड्डा सेवाओं, सुरक्षा से जुड़े लोग हैं।'

Advertisement

छोटे आकार के विमानों पर ध्यान

उन्होंने आगे बताया कि स्पाइसजेट के पास बोइंग 737, बॉम्बार्डियर क्यू 400 और बी 737 फ्राइटर विमान हैं। एयरलाइन 62 डेस्टिनेशन के लिए रोज 575 उड़ानों को ऑपरेट करती है। इनमें नौ इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या स्पाइसजेट बड़े आकार के विमानों को ऑपरेट करने पर भी ध्यान देगी, सिंह ने कहा कि अभी हमारा ध्यान छोटे आकार के विमानों पर है। जेट एयरवेज बड़े आकार के विमानों से परिचालन करती रही है।

अस्थायी रूप से ठप है जेट एयरवेज

इस समय जेट एयरवेज का परिचालन अस्थाई रूप से बंद है जबकि स्पाइस जेट अपने परिचालन का विस्तार कर रही है। एयरलाइन पहले ही कम से कम जेट एयरवेज द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 22 विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है। आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अप्रैल में अपना परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर दिया था।

फिलहाल स्पाइसजेट के कर्मचारियों की संख्या 14,000 है और उसके बेड़े में 100 विमान हैं। एयर इंडिया, जेट एयरवेज (अब अस्थायी रूप से ठप) और इंडिगो के बाद यह चौथी एयरलाइन है जिसके पास 100 विमान हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SpiceJet, 2, 000 Jet Airways staff
OUTLOOK 02 June, 2019
Advertisement