Advertisement
15 February 2018

शेयर बाजार: 146 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को कुछ रौनक आई है। सेंसेक्स (सुबह 10.38 बजे) 146.10 अंकों की बढ़त के साथ 34,302.05 पर और निफ्टी 46.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,547.35 पर कारोबार करता नजर आया।

जबकि बुधवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ। बुधवार को निफ्टी 10,590.5 तक पहुंचने में कामयाब रहा है, वहीं सेंसेक्स ने 34,473.5 तक छलांग लगाई। लेकिन आखिर में निफ्टी 10,500 के स्तर तक बना रहा, जबकि सेंसेक्स 34,150 के पास बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stock Market:, Sensex, opens, 146 points up
OUTLOOK 15 February, 2018
Advertisement