Advertisement
19 September 2018

फिर गिरा बाजार, सेंसेक्स 169 अंक टूटा, निफ्टी 11250 के नीचे बंद

बुधवार को सेंसेक्स 169 अंक फिसलकर 37,121 और निफ्टी 45 अंक लुढ़ककर 11,234 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स ने 94.73 अंकों की बढ़त के साथ 37,385.40 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

वहीं निफ्टी भी मजबूत हुआ है. यह 35 अंक बढ़कर 11313.90 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा।

इससे पहले मंगलवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 294.84 अंकों की कटौती के साथ 37290.67 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी में भी 98.90 अंकों की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ निफ्टी 11278.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisement

रूपया भी सुधरा

बैंकों एवं निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 28 पैसे मजबूत होकर 72.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

जबकि मंगलवार को रुपया 47 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर 72.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.26 अंक यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 37,432.93 अंक पर रहा।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: STOCKS OPEN, RUPEE OPEN, updates
OUTLOOK 19 September, 2018
Advertisement