फिर गिरा बाजार, सेंसेक्स 169 अंक टूटा, निफ्टी 11250 के नीचे बंद
बुधवार को सेंसेक्स 169 अंक फिसलकर 37,121 और निफ्टी 45 अंक लुढ़ककर 11,234 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स ने 94.73 अंकों की बढ़त के साथ 37,385.40 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
वहीं निफ्टी भी मजबूत हुआ है. यह 35 अंक बढ़कर 11313.90 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा।
इससे पहले मंगलवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 294.84 अंकों की कटौती के साथ 37290.67 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी में भी 98.90 अंकों की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ निफ्टी 11278.90 के स्तर पर बंद हुआ।
रूपया भी सुधरा
बैंकों एवं निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 28 पैसे मजबूत होकर 72.70 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
जबकि मंगलवार को रुपया 47 पैसे गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर 72.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.26 अंक यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 37,432.93 अंक पर रहा।