Advertisement
11 November 2019

शेयर बाजार मामूली बढ़त पाने में कामयाब, बैंकिंग शेयरों में अच्छी मजबूती दिखी

File Photo

सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल दिखाई दी। हालांकि बैंकिंग शेयरों में मजबूती का रुख रही। कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई सूचकांक 21.47 अंकों की तेजी के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 5.30 अंक बढ़कर 11,913.45 पर बंद हुआ।

इससे पहले हांगकांग में राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी समझौते पर अनिश्चितता के चलते एशियाई बाजारों में खासी उथल-पुथल रही। सेंसेक्स में 266 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया।

सेंसेक्स पैक के शेयरों में यस बैंक सबसे ज्यादा 5.80 फीसदी बढ़त पाने में सफल रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाटा स्टील में तेजी रही। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉप्र, वेदांता, टीसीएस, रिलायंस, एशियन पेंट्स, मारुति और एमएंडएम में दो फीसदी तक की गिरावट रही।

Advertisement

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजारों में शुरूआत  गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 11900 के नीचे आ गया।  

रुपये में आठ पैसे की गिरावट

रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stocks subdued, Yes Bank, 2.4 pc
OUTLOOK 11 November, 2019
Advertisement