शेयर बाजार मामूली बढ़त पाने में कामयाब, बैंकिंग शेयरों में अच्छी मजबूती दिखी
सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल दिखाई दी। हालांकि बैंकिंग शेयरों में मजबूती का रुख रही। कारोबारी सत्र के आखिर में बीएसई सूचकांक 21.47 अंकों की तेजी के साथ 40,345.08 पर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी 5.30 अंक बढ़कर 11,913.45 पर बंद हुआ।
इससे पहले हांगकांग में राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिका-चीन के बीच कारोबारी समझौते पर अनिश्चितता के चलते एशियाई बाजारों में खासी उथल-पुथल रही। सेंसेक्स में 266 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया।
सेंसेक्स पैक के शेयरों में यस बैंक सबसे ज्यादा 5.80 फीसदी बढ़त पाने में सफल रहा। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाटा स्टील में तेजी रही। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉप्र, वेदांता, टीसीएस, रिलायंस, एशियन पेंट्स, मारुति और एमएंडएम में दो फीसदी तक की गिरावट रही।
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजारों में शुरूआत गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 11900 के नीचे आ गया।
रुपये में आठ पैसे की गिरावट
रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की कमजोरी के साथ 71.36 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था।