Advertisement
31 December 2018

LPG सिलेंडर के दाम में कटौती, सब्सिडी वाला 5.91 तो बिना सब्सिडी का 120 रुपए सस्ता

Symbolic Image

केंद्र सरकार ने नए साल के मौके पर उन देशवासियों को तोहफा दिया है जो एलपीजी गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ी कटौती की गई है जो आधी रात के बाद यानी एक जनवरी, 2019 से लागू होगी। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 120.50 रुपये सस्ता मिलेगा। सब्सिडी वाला  सिलेंडर भी 5.91 रुपये सस्ता हुआ है।

1 दिसंबर को हुई थी कटौती

इससे पहले 1 दिसंबर को कीमतों में कटौती की गई थी। उस समय सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 6.52 रुपये सस्ता हुआ था जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का बाजार मूल्य 133 रुपये कम हुआ। कीमत घटने के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 500.90 रुपये थी।

Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों में हो रही कटौती

अंतराराष्ट्रीज बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कटौती के चलते कीमतें लगातार घट रही हैं। एलपीजी की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है। ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ती हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब कीमतें कम होती है तो सब्सिडी में कटौती की जाती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Subsidised LPG, Rs 5.91 per cylinder, non-subsidised LPG, Rs 120.50 per cylinder
OUTLOOK 31 December, 2018
Advertisement