Advertisement
12 December 2016

टाटा मोटर्स 25,000 रुपये तक बढ़ाएगी कारों के दाम

गूगल

टाटा मोटर्स ने आज बयान में कहा कि वह यात्री वाहनों के दामों में मॉडल के हिसाब से 5,000 से 25,000 रुपये की वृद्धि करेगी। यह वृद्धि एक जनवरी से लागू होगी। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार) मयंक पारीक ने कहा, कच्चे माल मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा और रबड़ के दाम समय के साथ बढ़े हैं। इससे हम पर काफी दबाव है। इस वजह से हमें यात्री कारों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कंपनी की कारों की अच्छी मांग दिख रही है। मासिक आधार पर कंपनी की बिक्री बढ़ रही है। इसमें हाल में पेश टियागो का विशेष योगदान है।

टाटा मोटर्स प्रवेश स्तर की नैनो के अलावा हैचबैक टियागो से लेकर क्रॉसओवर आरिया बेचती है। इन माडलों के दाम दिल्ली शोरूम में 2.18 लाख से 17.29 लाख रुपये हैं।

Advertisement

इससे पहले कल रेनो इंडिया ने अगले महीने से अपने वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं पूर्व में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भी अगले महीने से अपने विभिन्न माडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टाटा मोटर्स, दाम, यात्री कार, Tata Motors, passenger vehicle, prices
OUTLOOK 12 December, 2016
Advertisement