Advertisement
23 April 2018

100 अरब डॉलर वाली पहली कंपनी बनी टीसीएस

आइटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में आज चार फीसदी का उछाल आया। इसके बूते वह 100 अरब डॉलर (करीब 6,80,912.10 करोड़ रुपये) के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।

सोमवार को कंपनी के शेयर 3429 रुपये पर खुले। 4.39 फीसदी की उछाल के साथ प्रति शेयर की कीमत 3557 रुपये हो गई। नतीजतन, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,78,002 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में करीब सात फीसदी का उछाल देखा गया था। इसके कारण निवेशकों को करीब 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन उसके प्रतिस्पर्धी इन्फोसिस से अब करीब ढाई गुना ज्यादा हो गया है।

इस साल जनवरी-मार्च की तिमाही में टीसीएस को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले थे। इसके कारण बीते वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में उसे सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी ने 6,904 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ का ऐलान किया था। इसके मुताबिक कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 32,075 करोड़ रुपये की ऑपरेशनल इनकम हुई, जो वित्त वर्ष 2016-17 के मुकाबले 8.2 फीसदी ज्यादा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: TCS, first listed Indian company, market capitalization, टीसीएस, पहली कंपनी, मार्केट कैप
OUTLOOK 23 April, 2018
Advertisement