Advertisement
27 October 2016

इस त्योहारी मौसम में अस्थायी नियुक्तियों में इजाफा

लागत बचाने तथा विभिन्न कामकाज में नई प्रतिभाओं को जोड़ने के इरादे से कंपनियां इस चरण में बढ़ती मांग को पूरा करने की तैयारी कर रही हैं। त्योहारी मौसम गणेश पूजा से नए साल तक करीब पांच माह के लिए रहता है। ऐसे में कंपनियों को आर्डरों तथा डिलीवरी में आई वृद्धि को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत होती है।

विशेषरूप ई-कामर्स कंपनियों,  लाजिस्टिक्स, एफएमसीजी, खुदरा, आपूर्ति श्रृंखला तथा परिवहन में मांग अधिक रहती है। इन उद्योगों की कंपनियां दिवाली से क्रिसमस तक के त्योहारी मौसम में अपने कुल कारोबार का करीब 40 से 50 प्रतिशत हासिल करती हैं और वे बड़ी मात्रा में अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं। इनमें इंटर्न तथा कॉलेजों तथा अकादमिक संस्थानों के युवा शामिल हैं।

कार्यकारी खोज कंपनी ग्लोबलहंट के प्रबंध निदेशक सुनील गोयल ने कहा, इस तरह की अस्थायी नियुक्ति से स्टार्ट अप की दीर्घावधि की लागत बचती है। इससे उन्हें विभिन्न कामकाज के क्षेत्रों में नए संसाधनों को आजमाने का मौका भी मिलता है। बाद में इनमें से काफी प्रतिभाओं को दीर्घावधि के लिए लंबी भूमिका के लिए जोड़ा जाता है।

Advertisement

टीम लीज सर्विसेज के सहायक उपाध्यक्ष सुदीप सेन ने कहा कि इस त्योहारी मौसम में अस्थायी नियुक्तियों में पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि फ्यूचर समूह त्योहारी मौसम के लिए 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

ऐसे अस्थायी कर्मचारियों को 12,000 से 15,000 रुपये के मासिक वेतन के अलावा प्रदर्शन आधारित वैरिएबल भुगतान भी मिलता है।

भाषा 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अस्थायी नियुक्तियां, इजाफा, Temporary hiring, jump
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement