सैलरी विवाद के बीच इंफोसिस के CEO विशाल सिक्का ने दिया इस्तीफा
इंफोसिस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन्फोसिस ने एक बयान में बताया कि निदेशक मंडल, यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का के इस्तीफे को मंज़ूर कर लिया है। अब विशाल की जगह प्रवीण राव को अंतरिम सीईओ बनाया गया है।
Vishal Sikka's resignation as Managing Director & Chief Executive
— ANI (@ANI) 18 August 2017
Officer of Infosys accepted, UB Pravin Rao appointed as Interim MD and CEO pic.twitter.com/nsGH1m54x5
इस्तीफे की वजह?
‘एनडीटीवी’ के मुताबिक, विशाल सिक्का ने 'व्यक्तिगत' हमलों को इस्तीफे का एक कारण बताया है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों तथा तिमाहियों में ध्यान बंटाने वाली बातों का ज़िक्र किया, जो लगातार व्यक्तिगत तथा नकारात्मक होती जा रही थीं।
वहीं ‘आजतक’ का कहना है कि इंफोसिस के इस विवाद की वजह पूर्व चीफ फाइनेंनशियल ऑफिसर राजीव बंसल को दिया गया हर्जाना भत्ता है। बंसल को कंपनी ने 24 महीने की सैलरी कंपनी छोड़ते समय दी थी। इस रकम पर सेबी ने सवाल उठाया था, जिसके बाद नारायण मूर्ति और अन्य फाउंडर्स ने विशाल सिक्का समेत कुछ शीर्ष अधिकारियों को कंपनी से मिल रही सैलरी और हर्जाने पर सवाल उठा कर इंफोसिस बोर्ड के सामने संकट खड़ा कर दिया था।