यह हैं 10 हजार तक की कीमत वाले 5 स्मार्टफोन, जो देंगे 25 हजार वाले फोन का लुत्फ
दिवाली का त्यौहार आने वाला है, तो जाहिर सी बात आप अपने दोस्तों और परिजनों को कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देंगे। इसके साथ ही आपको भी आपके चाहने वालों से कुछ ना कुछ उपहार मिलेगा। ऐसे में आप अपने नजदीकियों को ऐसे स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं, जो बहुत किफायती हैं। साथ ही उनमें फीचर्स भी ज्यादा मिलेंगे। हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स दिखाने जा रहे हैं, जिनकी असल कीमत 15 हजार रूपय के करीब लेकिन फिलहास चल रही छूट के चलते मिलेंगे वो आपको 10 हजार का प्राइस रेंज में और फीचर्स इनमें 25 हजार वाले फोन्स के होंगे।
इंफिनिक्स S5
हांगकांग बेस्ड ट्रांजिशन होल्डिंग कंपनी के सब-ब्रांड इंफिनिक्स ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट फोन इंफिनिक्स S5 को लॉन्च किया। इसकी कीमत 8,999 रुपए है। 10 हजार से कम कीमत में यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा और जिसका साइज 6.6 इंच होगा। इस डिस्प्ले की वजह से फोन में 90.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसे पावर देती है इसमें लगी 4000 एमएएच बैटरी।
टेक्नो कैमन 12 एयर
हांगकांग बेस्ड ट्रांसजिशन होल्डिंग के सब-ब्रांड टेक्नो ने सोमवार को अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन कैमन 12 एयर लॉन्च किया। इसकी कीमत 9999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि 10 हजार से कम कीमत में डॉट-इन डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, डिस्प्ले का साइज 6.55 इंच है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
इंफीनिक्स होट 8
इंफीनिक्स होट 8 में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इंफीनिक्स होट 8 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इंफीनिक्स होट स्मार्टफोन कॉस्मिक पर्पल और क्वेट्जल स्यान कलर में मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन की सेल 12 सितंबर से शुरू होगी। 30 अक्टूबर तक यह स्मार्टफोन 6,999 रुपये में मिलेगा। इसके बाद यह फोन 7,999 रुपये में मिलेगा। इंफीनिक्स होट 8 स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पर बेस्ड XOS 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन केवल एक ही वेरियंट में आया है। फोन में 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
शाओमी रेडमी 7s
शाओमी ने इस फोन को बजट रेंज की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस दिवाली आप रेडमी 7s स्मार्टफोन को अपने रिश्तेदार और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
रियलमी U1
इस दिवाली आप अपने परिवार के सदस्यों को रियलमी का यह दमदार स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी U1 में 6.3 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर आपको 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। 3500 एमएएच बैटरी इस फोन को पॉवर देती है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।