Advertisement
11 August 2016

जी मीडिया का अंग्रेजी चैनल जल्द ही

WION  यानी वर्ल्ड इज वन न्यूज यह नाम होगा जी मीडिया के ने अंग्रेजी चैनल का। इस चैनल के साथ ही टीवी में अंग्रेजी खबरों की दुनिया में जी का भी दबदबा हो जाएगा। जी के चैयरमैन सुभाष चंद्रा ने कहा कि वह निष्पक्ष पत्रकारिता के पक्षधर हैं और चाहते हैं कि आने वाले सालों में दर्शक इसका श्रेष्ठ उदाहरण देख सकें। इस काम के लिए रोहित गांधी को जिम्मेदारी दी गई है।

रोहित गांधी को लंबा अनुभव है। वह लगातार 23 साल से काम कर रहे हैं और लगभग 40 देशों में काम कर चुके हैं। उन्हें एडवर्ड आर मरे, ड्यूपॉन्ट अवार्ड, एमी, गोल्डन सिने ईगल जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: zee media, world is one news, जी मीडिया, वर्ल्ड इज वन न्यूज
OUTLOOK 11 August, 2016
Advertisement