Advertisement
01 March 2022

फरवरी में GST कलेक्शन 18 प्रतिशत बढ़ा, 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की वसूली

प्रतीकात्मक तस्वीर

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी है कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। फरवरी में संग्रह कोविड-19 वायरस की तीसरी लहर से प्रभावित हुआ।

गौरतलब है कि जनवरी 2022 में जीएसटी संग्रह 1,40,986 करोड़ रुपये था। इस तरह फरवरी का संग्रह, इससे पिछले महीने के मुकाबले कम रहा।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘फरवरी 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्रीय जीएसटी 24,435 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 30,779 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 67,471 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 33,837 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,340 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र किए गए 638 करोड़ रुपये सहित) है।’’

Advertisement

फरवरी 2022 का जीएसटी संग्रह इससे पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है और फरवरी 2020 के मुकाबले जीएसटी संग्रह 26 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने कहा कि 28 दिन का महीना होने के कारण आम तौर पर फरवरी में जनवरी की तुलना में कम राजस्व मिलता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST, 18%, February, 1.33 lakh crore, Vitt Mantralay, Finance minister
OUTLOOK 01 March, 2022
Advertisement