Advertisement
29 June 2021

जुलाई में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें हॉलिडे कैलेंडर

प्रतीकात्मक तस्वीर

यदि आपको इस महीने बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो अलर्ट हो जाइए क्योंकि जुलाई में त्योंहारों के चलते 15 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अधिसूचना के अनुसार कुछ दिन सब सार्वजनिक और निजी बैंकिंग परिचालन बंद रहेंगे, जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं।

हालांकि इन दिनों ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चलती रहेंगी। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में बैंकिंग गतिविधियां और छुट्टियां अलग हो सकती हैं।

Advertisement

जुलाई 2021 में बैंक अवकाश की पूरी सूची-

रविवार और शनिवार की छुट्टियां:

4 जुलाई - रविवार

10 जुलाई - दूसरा शनिवार

11 जुलाई-रविवार

18 जुलाई - रविवार

24 जुलाई - चौथा शनिवार

25 जुलाई - रविवार

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बैंक अलर्ट, जुलाई में बैंक बंद, जुलाई त्योहार, बैंक बंद, बैंक हॉलीडे, आरबीआई का कैलेंडर, Bank Alert, Bank Close in July, July Festival, Bank Close, Bank Holiday, RBI Calendar
OUTLOOK 29 June, 2021
Advertisement