Advertisement
23 March 2022

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर आयकर छापे, चल रही जांच

एएफपी

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित आवास और कार्यालयों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग कंपनी के विभिन्न परिसरों की जांच कर रहा है।

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस तलाशी में प्रमोटर पवन मुंजाल का कार्यालय और आवास और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।

बता दें कि हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी 40 से अधिक देशों में अपना कारोबार करती है। हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी उपस्थित है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Income Tax department, searches, Hero Motocorp, Pawan Munjal
OUTLOOK 23 March, 2022
Advertisement