Advertisement
08 November 2020

बाइडेन प्रशासन में भारत-अमेरिका के संबंधों को मिलेगी रफ्तार, अमेरिका के व्यापार संगठनों को उम्मीद

भारत पर केंद्रित अमेरिका के एक शीर्ष व्यापार समूह का मानना है कि जो बाइडेन की अगुवाई वाले प्रशासन में द्विदलीय समर्थन का सिलसिला जारी रहेगा और भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई रफ्तार मिलेगी।

बाइडेन के पास द्विपिक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का कई दशक का अनुभव है।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि बाइडेन के नेतृत्व में भारत के साथ ‘द्विदलीय’ समर्थन जारी रहेगा। भारत को लेकर व्यापक रुख अपनाया जाएगा। दोनों देश रणनीतिक, सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों के साथ जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।’’

Advertisement

बिस्वाल बराक ओबामा प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में दक्षिण और मध्य एशिया पर उप-विदेश मंत्री थीं। भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अमेरिका भारत रणनीति एवं भागीदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के मुकेश अघी ने कहा कि बाइडेन और कमला हैरिस का प्रशासन भारत-अमेरिका भागीदारी को आगे बढ़ाने में अनुकूल परिस्थितियां उपलब्ध कराएगा।

अघी ने कहा कि बाइडेन प्रशासन चीन, पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा और व्यापार पर ध्यान केंद्रित करेगा। ‘‘हमें उम्मीद है कि बाइडेन प्रशासन क्षेत्र में सामूहिक और सहमति का निर्माण करने का काम करेगा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जो बाइडेन, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, यूएस इंडिया, अमेरिका भारत, व्यापार, India US relations, Joe Biden, US trade organizations
OUTLOOK 08 November, 2020
Advertisement