Advertisement
01 July 2021

नवंबर से अब तक 40 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं एलपीजी के दाम, 240 रुपये का पड़ा आम लोगों पर बोझ, कब राहत देगी मोदी सरकार

पीटीआइ

सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत 25.50 रुपये बढ़ाई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये में बिक रहा था।

देखा जाए तो नवंबर 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 240.5 रुपये तक बढ़ चुकी है। वहीं, अगर हम 2021 की ही बात करें तो सिर्फ 2021 में ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें 140.50 रुपये बढ़ चुकी हैं। इस साल की शुरुआत में राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 834.50 रुपये का हो चुका है। यानी नवंबर से लेकर अब तक करीब 40 प्रतिशत तक आम लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है। 

Advertisement

बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तमाम सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती हैं कि उसे घटाना है, बढ़ाना है या फिर कोई बदलाव नहीं करना है। इससे पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई थीं। तेल कंपनियों ने अप्रैल में गैस सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटाई थी। उससे पहले फरवरी और मार्च में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था।

जानें कहां कितने में मिल रहा सिलेंडर

अभी मुंबई में 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर 834.50 रुपये है, जो अभी तक 809 रुपये था। दिल्ली में भी सिलेंडर 834.50 रुपये का है, जो इससे पहले 809 रुपये का था। वहीं अगर बात कोलकाता की करें तो वहां एलपीजी सिलेंडर अभी तक 835.50 रुपये का बिक रहा था, जिसकी कीमत अब 861 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में एलपीजी गैस सिलेंडर 850.50 रुपये का हो गया है, जो अब तक 825 रुपये में बिक रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महंगाई की मार, 25 रुपये बढ़ी, रसोई गैस, कीमत, एलपीजी सिलेंडर, Inflation hit, price, cooking gas, increased, Rs 25, LPG cylinder, getting now
OUTLOOK 01 July, 2021
Advertisement