Advertisement
06 June 2025

रेपो रेट में बड़ी कटौती और सीआरआर में बदलाव के बाद बाजार झूमा, निफ्टी ने फिर पार किया 25,000 का स्तर

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक के बाद शुक्रवार को बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रेपो रेट में अपेक्षा से कहीं अधिक 50 बेसिस पॉइंट की कटौती और कैश रिज़र्व रेश्यो (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की बड़ी कटौती की घोषणा के बाद निवेशकों का भरोसा और बढ़ गया।

निफ्टी और बैंकिंग शेयरों में तेज़ी

निफ्टी 252.15 अंकों यानी 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,003.05 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी बैंक इंडेक्स 817.55 अंकों की बढ़त के साथ 56,578.40 पर बंद हुआ, जबकि दिन के कारोबार में यह 934.15 अंकों की तेजी के साथ 56,695 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।

Advertisement

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में वेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, *"RBI ने बाजार को दोहरा लिक्विडिटी बूस्टर दिया है—रेपो रेट में बड़ी कटौती और CRR में चरणबद्ध तरीके से 100 बेसिस पॉइंट की कमी। इससे बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली है।"*

बैंकिंग शेयरों में दिखा असर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में 7.04 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 3.94 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.15 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.59 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.66 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.57 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.46 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक 1.01 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 0.83 प्रतिशत बढ़े।

CRR में कटौती का असर

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि CRR को 100 बेसिस पॉइंट घटाकर 3 प्रतिशत किया जाएगा। यह कटौती चार बराबर किस्तों में की जाएगी — जो क्रमश: 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर 2025 से प्रभावी होंगी। उन्होंने कहा कि *"इस कटौती से बैंकिंग सिस्टम में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की प्राथमिक लिक्विडिटी आएगी, जिससे बैंकों की फंडिंग लागत कम होगी और क्रेडिट मार्केट में बेहतर ट्रांसमिशन संभव होगा।"*

विकास को मिलेगा बल

Geojit Investments के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, *"RBI की इस आक्रामक नीतिगत घोषणा से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि वह आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ब्याज दरों में कटौती और लिक्विडिटी बूस्ट से रेट-सेंसिटिव सेक्टर जैसे बैंकिंग, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी देखी जा रही है।"*

Lemonn मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलुरी ने कहा, *"RBI के अप्रत्याशित कदम से निवेशकों को उम्मीद है कि क्रेडिट ग्रोथ तेज होगी और बैंकों की लाभप्रदता में सुधार आएगा, जिससे बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।"*

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CRR rate cut, Repo rate reduction, RBI liquidity boost, Nifty Bank rally, Banking sector surge, Monetary policy update, Stock market reaction, Interest rate impact, Economic growth push, Market investor sentiment
OUTLOOK 06 June, 2025
Advertisement