Advertisement
16 June 2021

पेट्रोल-डीजल हुए और महंगे, जानें नई कीमतें

प्रतीकात्मक तस्वीर

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से फिलहाल आम लागों को राहत मिलती नहीं दिख रही। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर इनके दाम बढ़ा दिये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 25 पैसे तक और डीजल 13 पैसे तक महँगा हुआ। इससे पहले मंगलवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे महँगा होकर 96.66 रुपये और डीजल 13 पैसे महँगा होकर 87.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपये और डीजल की कीमत 2.26 रुपये बढ़ चुकी है।

Advertisement

मुंबई में आज पेट्रोल का मूल्य 24 पैसे और डीजल का 14 पैसे बढ़ा। वहाँ एक लीटर पेट्रोल अब 102.82 रुपये का और डीजल 94.84 रुपये का हो गया है।

चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे महँगा होकर 97.91 रुपये का और डीजल 12 पैसे महँगा होकर 92.04 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये और डीजल की 13 पैसे बढ़कर 90.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 96.66—————— 87.41
मुंबई-—————102.82—————— 94.84
चेन्नई—————-97.91-—————--92.04
कोलकाता————96.58—————-—90.25

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल के बढ़े दाम, तेल की नई कीमतें, पेट्रोल का मूल्य, petrol-diesel, petrol price increased, new oil prices, petrol price
OUTLOOK 16 June, 2021
Advertisement